
राँची : झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन से पंजीकृत रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड राज्य स्तरीय बालक-बालिका मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर 2024 को बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2धुर्वा राँची के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. प्रतियोगिता 3 आयु वर्गों में आयोजित की जाएगी, जिसमें सब जूनियर 14 वर्ष से कम ,जूनियर 18 वर्ष से कम, सीनियर 18 वर्ष से ऊपर.
बालक वर्ग के लिए पोल मलखंब,रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब और पिरामिड प्रतियोगिता, जबकि बालिका वर्ग के लिये रोप मलखंब, पोल मलखंब और पिरामिड की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसी प्रतियोगिता के आधार पर जूनियर एवं सीनियर झारखंड बालक-बालिका टीम का चयन किया जाएगा जो आगामी माह दिनांक 14 से 18 नवम्बर 2024 तक विलासपुर, छत्तीसगढ में आयोजित जुनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी.
सभी जिला अध्यक्ष/महासचिव से आग्रह है कि सभी वर्गों में कम से कम छह खिलाड़ी का प्रवेश जरूर कराना सुनिश्चित करेंगें. प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा. यह जानकारी झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव अजय झा ने दी.