Talwarbaji 1

झारखंड स्टेट तलवारबाजी चैंपियनशिप का आगाज, रामगढ़ डीसी बोले- तलवारबाजी में एक अलग पहचान बनाएगा जिला

खेल झारखण्ड

वेस्ट बोकारो : टाटा स्टील, जिला संघ और बच्चों की प्रतिभा और निरंतर प्रयास से एक दिन रामगढ़ तलवारबाजी की क्षेत्र में देश में एक अलग पहचान बनाएगा. उक्त बातें डीसी रामगढ़ चंदन कुमार ने वेस्ट बोकारो के टाटा डीएवी स्कूल परिसर में आयोजित 15 वां झारखंड स्टेट फेंसिंग चैंपियनशिप के उद्घाटन के दौरान कही.

हर गुण और ज्ञान केवल किताबों से नहीं आता

उन्होंने कहा कि जीवन में हर गुण और ज्ञान केवल किताबों से नहीं आता. बहुत सारी चीजें हमें खेल कर सिखनी पड़ती है, परिवार से और समाज से सिखना पड़ता है. जैसे समय का प्रबंधन कैसे करें, एक साथ मिलजुल कर कैसे आगे बढ़े, प्रतिस्पर्द्धा का मतलब किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि खुद को आगे बढ़ाना है. खेल हमें सबसे अच्छी चीज यह सिखाता है कि जीवन में स्पोट्स की तरह जीवन में भी कभी स्थाई जीत होती है ना ही स्थाई हार होती है.

जीएम वेस्ट बोकारो डिवीजन रहे विशिष्ट अतिथि

इस मौके पर उनके साथ बतौर विशिष्ट अतिथि जीएम वेस्ट बोकारो डिवीजन अनुराग दीक्षित, जिला संघ के चेयरमैन विजय मेवाड़, आयोजन समिति के उप चेयरमैन पंकज कुमार, डायरेक्टर ऑफ मीट तरुण कुमार मिश्रा उपस्थित थे. इस मौके पर डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर और पुष्प की वर्षा की.

सांस्कृतिक गीत पर नृत्य कर अतिथियों को स्थान तक पहुंचाया

इसके उपरांत झारखंड सांस्कृतिक गीत पर नृत्य कर अतिथियों को उनके स्थान तक पहुंचाया. इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के 175 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. जो राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अपना बेस्ट दे रहे हैं. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गर्ल्स और ब्यॉज के अंडर-10, मीनी, सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लिए हैं.

 डीसी और जीएम ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

इस मौके पर डीसी चंदन कुमार और जीएम अनुराग दीक्षित ने विजेता बच्चों को कप, प्रमाण पत्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. शनिवार दोपहर तक संपन्न हुए अंडर-10 आयु वर्ग में साइबर ब्यॉज में सुमीत कुमार, जय कुमार, मानव राणा और रतन गुप्ता क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. गर्ल्स में जागृति सिंह, शिक्षा उरांव, परी कुमारी और सोनाक्षी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे.

इसी प्रकार इप्पी ब्यॉज में सक्षम रॉय, कुणाल कुमार, अर्पण टोप्पो, आदित्य कुमार, फोइल में रोशन कुमार, सरस गौरी, रितिक कुमार, अभिजीत साहू और गर्ल्स में गीतांजली कुमारी, शिवानी, रुपाली और आनंदिता सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे.

संरक्षक राजेश कुमार,  चेयरमैन विजय मेवाड़, उप चेयरमैन पंकज कुमार, आयोजन सचिव राकेश कुमार मिश्रा, अध्यक्ष दिनेश कुमार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *