राँची : झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा खिलाड़ी, कोच एवं खेल प्रशासकों के सम्मान के लिए झारखंड स्टेट अवार्ड्स का आयोजन अपराह्न 2 बजे से किया जाएगा. यह आयोजन नामकुम स्थित आर के आनन्द बॉल्स ग्रीन में किया जाएगा.
पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित होंगे
इस आयोजन में सत्र 2022- 23 के विभिन्न वर्गों में पदक विजेता खिलाड़ी सम्मानित होंगे. इसके साथ साथ स्टेट अवार्ड्स के विभिन्न वर्गों में खिलाड़ी, पदाधिकारी, कोच, प्रशासक, एसोसिएशन, इंस्टिट्यूट, यूनिवर्सिटी, स्कूल आदि भी स्टेट अवार्ड से नवाजे जाएंगे.
समिति के निर्णय के अनुसार ये पुरस्कार दिए जा रहे
शेखर बोस की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय के अनुसार ये पुरस्कार दिए जा रहे हैं. इस समिति में इनके साथ साथ हरभजन सिंह, गुलाम रब्बानी, सीडी सिंह, रजनीश कुमार और बिपिन कुमार सिंह थे.
खेल मंत्री होंगे मुख्य अतिथि
समारोह के मुख्य अतिथि हफीजुल हसन अंसारी, खेल मंत्री होंगे, जबकि मनोज कुमार, सचिव, खेल और श्रीमती सरोजिनी लकड़ा, आईपीएस निदेशक खेल समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.
उपरोक्त के अलावा, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. सरोजिनी लकड़ा, IPS और मिसेज एमेल्डा एक्का, IPS को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने एक खिलाड़ी के रूप में IPS की उचाइयों को प्राप्त किया है.