रांची : ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भीषण रेल हादसे में झारखंड के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. इन सभी का बालासोर में विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है, लेकिन उचित इलाज और सहयोग के लिए झारखंड से डॉक्टरों और अधिकारियों की टीम बालासोर पहुंच गयी है. इस टीम में सदर अस्पताल रांची के सर्जन डॉ अजीत कुमार, रांची के डीसी राहुल कुमार सिन्हा, श्रम सचिव राजेश शर्मा सहित दो लोग शामिल हैं.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था- झारखंड के यात्रियों से मिलेगी टीम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को ही ट्वीट कर कहा था कि झारखंड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. यह टीम बालासोर में भर्ती झारखंड के यात्रियों से मुलाकात करेगी और उन्हें हरसंभव मदद देगी.
रेल हादसे में झारखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल
जानकारी के अनुसार हादसे में घायलों में झारखंड के डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. इनमें 13 अकेले पूर्वी सिंहभूम के हैं. इसके अलावा गोड्डा के तीन और पाकुड़ एक का है. घायलों में दुमका के भी कई लोगों के होने की सूचना है.
अलग- अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज
सभी का अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. गोड्डा के घायलों के नाम मिथुन पंडित, राजीव पंडित और मुकेश पंडित बताए गए हैं. तीनों एक साथ मजदूरी करने के लिए काम की तलाश में बुधवार को गांव से निकले थे और इसी ट्रेन से चेन्नई जा रहे थे.
रांची रेलमंडल ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रांची रेल मंडल ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. यह रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों को एक्टिव किया गया है. रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260, 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
रेल हादसे में शिकार झारखंड के लोग
गोड्डा जिले के मुकेश पंडित, राजीव पंडित व मिथुन कुमार पंडित, दुमका के 16 मजदूर घायल हैं. बताया जा रहा है कि कुल 18 लोग ट्रेन में सवार हुए थे, दो लोग लापता हैं. दुमका के घायल श्रमिकों में सीताराम कुमार, हरियर कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालमोहन कुमार, सुरेंद्र मारिक, अरविंद राउत, लखन मांझी, प्रमोद राउत, भोला राउत, सुखलाल मरांडी, मुंशी किस्कु, मेरुलाल मरांडी, देवेश्वर मरांडी, नायकी टुडु शामिल हैं.
बहरागोड़ा के छह मजदूर घायल
जमशेदपुर जिले के बहरागोड़ा के छह मजदूर घायल हुए हैं. घायलों में सोनू पोलाय, रवि देवरी, गुरा पोलाई, रवि रावत, संध्या कर्मकार और सुखराज कर्मकार शामिल हैं. गिरिडीह जिले के कुसुंभा-गांडेय के दो सगे भाई कुंदन कुमार ठाकुर व जीतन कुमार ठाकुर (दोनों के पिता रंजीत ठाकुर) घायल हैं. गांडेय के जीएनपुर के भुलटेन तुरी और लोहरी के राजेंद्र साव भी घायल हैं. साहेबगंज के हर्षित प्रसाद गुप्ता भी घायल हुआ है.