असम के किसान मेला में झारखंड का जलवा,  प्रियरंजन सिंह के ऑर्गेनिक उत्पादों  की हुई तारीफ

यूटिलिटी

पलामू : असम के गुवाहाटी में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय स्तर के किसान मेला सह फसल प्रदर्शनी में झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के लाल, प्रिय रंजन सिंह ने अपनी अनोखी ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर राज्य का मान बढ़ाया. वी.के.एस. एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा आयोजित इस मेले में झारखंड सरकार के कृषि निदेशालय की ओर से 25 प्रकार के कृषि उत्पादों का स्टॉल लगाया गया.

इस मेले में काला आलू, चिया सीड, ब्लैक राइस, रेड राइस, ब्लैक हल्दी, रामदाना, काला नमक किरण राइस, शुगर फ्री राइस, सोनमती आटा, ब्लैक आटा, पिपरमिंट ऑयल और तुलसी ऑयल जैसे अनोखे और पोषक उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की गई.

झारखंड सरकार के कृषि निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर सावन कुमार और प्रगतिशील किसान तेजू सिंह ने भी मेले में भाग लिया. इस आयोजन में झारखंड के जरिये उत्पादित सामग्री को असम सरकार के सहयोग से प्रदर्शन में शामिल किया गया.

मेले में झारखंड के काला आलू और शुगर फ्री काला नमक एवं किरण चावल ने विशेष आकर्षण पैदा किया.

यहां पर आए बड़े पैमाने के होलसेल व्यापारियों ने इन उत्पादों की गुणवत्ता और उपयोगिता को देखकर काफी रुचि दिखाई.

काला आलू और चावल की विशेषताओं को किसानों को विस्तार से बताया गया. मेले में प्रदर्शनी का अवलोकन असम के मंत्री और स्थानीय सांसद ने किया.

उन्होंने झारखंड के ऑर्गेनिक और अनोखे उत्पादों की जमकर तारीफ की. उनका कहना था कि इन उत्पादों से कृषि क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे.प्रिय रंजन सिंह और उनकी टीम की मेहनत ने इस मेले में झारखंड का नाम ऊंचा किया है. इस प्रकार की पहल राज्य के किसानों के लिए प्रेरणादायक है और कृषि क्षेत्र में नवाचार के नए अवसर प्रस्तुत करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *