Ranchi : सीनियर राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता में 19 से 23 मार्च तक किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड के खिलाड़ियों का दल 18 मार्च को रात क्रिया योग एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना हुआ.
पुरुष टीम
पुरुष : अभिषेक राम, मोहित कुमार, रितिक कुमार सोनी, अनिकेत राम, नितीश कुमार, विशाल के. सोनी, गौतम कुमार, विक्रम चौधरी, विनित सिंह, सतीश हेस्सा, शत्रुंजय कुमार, अभिषेक माहेश्वरी, सुदीप आचार्य, संजय महतो.
महिला टीम
महिला : फुलकुमारी, अनमोल कौशिक, सरिता कुमारी, नीलांजना कुमारी, सावित्री बिरुली, वंदना कुमारी, रिंकी महतो, श्रिष्टि कुमारी, रश्मि सिंकू, शिखा कुमारी, पूजा कुमारी नायक, सोनाली मोंडल, कंचन शर्मा, रंजना किशोर, संघमित्रा साहू. वहीं टीम मैनेजर के रूप में पंकज प्रसाद हैं.