झारखंड सीनियर योग प्रतियोगिता 24 अगस्त को
रांची : झारखंड योग संघ के तत्वावधान में रविवार, 24 अगस्त को एक दिवसीय झारखंड राज्य सीनियर योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता श्री अरविंदो सोसायटी, हेसल ब्रांच में होगी।
संघ के महासचिव आदित्य कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता के आधार पर झारखंड योग टीम का गठन किया जाएगा, जो आगामी 9 से 12 अक्टूबर तक मैसूर में होने वाली 50वीं राष्ट्रीय सीनियर योग प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा, जबकि समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।
