आरटीआई कार्यकर्ताओं को मिल रही जान से मारने की धमकियां, विधायक सरयू राय से सुरक्षा की गुहार
पूर्वी सिंहभूम, 25 जुलाई । झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में आरटीआई कार्यकर्ताओं को जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियों से दहशत का माहौल है। इस गंभीर स्थिति को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता संघ (केंद्रीय समिति) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को विधायक सरयू राय से मुलाकात की और उन्हें स्मारपत्र सौंपते हुए मामले को विधानसभा में उठाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जिले के कई आरटीआई कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। सरयू राय ने आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में शून्यकाल या निवेदन के माध्यम से जरूर उठाएंगे।
महासचिव को धमकी, अब तक FIR दर्ज नहीं
ज्ञापन के अनुसार, आरटीआई कार्यकर्ता संघ के महासचिव कृतिवास मंडल को 18 मई की रात 10:11 बजे एक अज्ञात कॉल से जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत 20 मई को एसएसपी को की गई, लेकिन अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, जिससे पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
जादूगोड़ा में भी धमकी, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
जादूगोड़ा के आरटीआई कार्यकर्ता सुनील मुर्मू को भी एक मुखिया द्वारा धमकाने का मामला सामने आया। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई के बजाय दोनों पक्षों पर ही भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126 के तहत मामला दर्ज कर पूरा मामला हल्का कर दिया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में मांग की गई है कि कृतिवास मंडल को धमकाने वाले कृष्णा कुमार समेत पोटका प्रखंड कार्यालय से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और डिप्टी एसपी (लॉ एंड ऑर्डर) की निष्क्रियता की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
प्रतिनिधिमंडल में वरीय सामाजिक कार्यकर्ता पूरबी घोष, कृतिवास मंडल, सुनील मुर्मू, सुलोचना देवी समेत अन्य लोग शामिल थे।
