बीसीसीआई सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में झारखंड की शानदार जीत
चंडीगढ़ को 13 रनों से हराया, प्रियंका लुथरा ने खेली 58 रनों की पारी
रायपुर (छत्तीसगढ़), 13 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) के तत्वावधान में रायपुर में आयोजित बीसीसीआई सीनियर विमेंस टी-20 ट्रॉफी में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चंडीगढ़ को 13 रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए।
टीम की ओर से प्रियंका लुथरा ने शानदार 58 रनों की पारी खेली, जबकि अश्विनी कुमारी ने 35 रन और दुर्गा मुर्मू ने 27 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।
झारखंड की गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया — आरती ने 2 विकेट (18 रन देकर), देवयानी ने 2 विकेट (22 रन देकर), शिखा ने 2 विकेट (27 रन देकर) और शांति ने 2 विकेट (24 रन देकर) हासिल किए।
झारखंड ने यह मुकाबला 13 रनों से जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली।
