रांची

21 जुलाई को रांची मंडल के सभी डाकघर रहेंगे बंद, APT सॉफ्टवेयर से होगी सेवाओं की डिजिटल क्रांति

रांची, 18 जुलाई । झारखंड डाक परिमंडल के रांची मंडल में डाक सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल और अत्याधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। रांची मंडल के सभी डाकघरों में 21 जुलाई को एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (APT) सॉफ्टवेयर लागू किया जाएगा।

यह जानकारी वरिष्ठ डाक अधीक्षक रूपक सिन्हा ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि APT तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण उस दिन मंडल के सभी डाकघर पूरी तरह बंद रहेंगे।

नई प्रणाली 22 जुलाई से पूर्ण रूप से कार्यान्वित कर दी जाएगी, जिसके बाद डाक सेवाओं में गति, पारदर्शिता और सटीकता आएगी।

रूपक सिन्हा ने बताया कि APT सॉफ्टवेयर के जरिये रजिस्ट्री, पार्सल, ट्रैकिंग, बुकिंग, वित्तीय सेवाएं और शिकायत निवारण जैसे सभी कार्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संचालित होंगे। इससे न सिर्फ ई-कॉमर्स डिलीवरी की गति बढ़ेगी, बल्कि ग्राहकों को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

इसके अतिरिक्त, डाक कर्मियों को लेखांकन, रिपोर्टिंग, ट्रैकिंग और शिकायत समाधान के लिए सरल डिजिटल माध्यम मिलेगा, जिससे मैन्युअल काम कम होगा और दक्षता बढ़ेगी।

डाक अधीक्षक ने इस बदलाव को डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण कदम बताया और नागरिकों से 21 जुलाई को सेवाएं बंद रहने के लिए सहयोग की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *