रांची

रांची में 13 लाख ट्रैफिक चालान का पैसा बकाया, अब कॉल सेंटर की मदद लेगी पुलिस

Ranchi :  रांची में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक विभाग लगातार चालान काट रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग अब भी चालान की रकम जमा नहीं कर रहे हैं। बीते पांच वर्षों में ऐसे 13 लाख चालान लंबित हैं, जिनकी कुल राशि 125 करोड़ रुपये से अधिक हो चुकी है।

ट्रैफिक पुलिस अब अपनाएगी नई रणनीति

लंबे समय से बकाया चालान को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण कई वाहन चालक बेफिक्र होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब ट्रैफिक पुलिस ने चालान वसूली के लिए नई पहल शुरू करने की योजना बनाई है। जल्द ही एक कॉल सेंटर शुरू किया जाएगा, जहां से बकायेदारों को फोन कॉल, SMS और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए चालान भरने की जानकारी दी जाएगी।

नहीं जमा किया चालान, तो निलंबित होगा लाइसेंस

पुलिस का कहना है कि जो वाहन चालक तीन बार से ज्यादा ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे, उनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा। चालान की जानकारी अब पोस्ट की बजाय मोबाइल मैसेज के जरिए दी जा रही है ताकि लोग समय पर जुर्माना भर सकें।

फर्जी नंबर प्लेट से भी हो रहा चालान, जल्द मिलेगा समाधान

कई मामलों में देखा गया है कि फर्जी नंबर प्लेट वाले वाहनों के कारण असली वाहन चालकों का चालान कट रहा है। इसे देखते हुए ट्रैफिक विभाग ने मोर्थ (Ministry of Road Transport and Highways) की वेबसाइट से लिंक करने का प्रस्ताव रखा है। इससे असली और फर्जी चालानों की पहचान करना आसान होगा।

कॉल सेंटर जल्द होगा शुरू

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कॉल सेंटर की स्थापना अंतिम चरण में है और इसे अगले कुछ हफ्तों में शुरू कर दिया जाएगा। कॉल सेंटर से हर दिन सैकड़ों वाहन चालकों से संपर्क किया जाएगा, खासतौर पर जिनके ऊपर तीन या उससे अधिक चालान बकाया हैं।

2024 और 2025 में हजारों लाइसेंस हुए सस्पेंड

पुलिस आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2024 में 3,588 ड्राइविंग लाइसेंस और 2025 में अब तक 1,336 लाइसेंस सस्पेंड किए जा चुके हैं।

पुलिस की अपील – समय पर भरें चालान

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस अब तकनीक का इस्तेमाल कर रही है ताकि लोग चालान की सूचना तुरंत पा सकें और समय पर जुर्माना भर सकें। उन्होंने वाहन चालकों से चालान की राशि जल्द से जल्द जमा करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *