रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की मंत्री बेबी देवी ने मुलाकात की. मंत्री ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव में मिली जीत के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया तथा उन्हें धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री ने मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मंत्री को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. साथ ही कहा कि राज्य के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री स्व. जगरनाथ महतो के सपनों को पूरा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. हमारी सरकार उनके आदर्श एवं विचारों को आत्मसात करते हुए समस्त झारखंड वासियों की खुशहाली, उन्नति और सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जगरनाथ महतो के सपनों को पूरा कर सशक्त एवं समृद्ध झारखंड बनाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.