झारखंड रेल हादसा: साहिबगंज में मालगाड़ी की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, बाल-बाल बचे लोग
साहिबगंज : झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जब पत्थर चिप्स से लदी मालगाड़ी की करीब 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
पहाड़ी ढलान पर फिसली मालगाड़ी, बोगियां पलटीं
यह दुर्घटना बरहरवा हिल अपर साइड पर हुई, जब मालगाड़ी पहाड़ी ढलान से नीचे उतरते वक्त अनियंत्रित होकर फिसल गई। देखते ही देखते बोगियां आपस में टकराकर पलट गईं। कई डिब्बे घनी आबादी की ओर जा गिरे, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
ग्रामीणों में मची खलबली, रेलवे और प्रशासन मौके पर पहुंचा
दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा कि कई बोगियां पलटी हुई हैं। तुरंत रेलवे अधिकारी, पुलिस बल और प्रशासन वहां पहुंचा। मालदा रेल मंडल (DRM) के मनीष गुप्ता ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
क्षति का आकलन जारी, रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान
मालदा DRM मनीष गुप्ता ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे को भारी वित्तीय क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है और विस्तृत रिपोर्ट जल्द सामने आएगी।
