रांची

जर्जर बसों पर वायरल ट्वीट से हिला प्रशासन, परिवहन मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

रांची, 22 जुलाई । राजधानी रांची में वर्षों से संचालित हो रही जर्जर सरकारी बसों को लेकर एक ट्विटर पोस्ट ने शासन-प्रशासन को झकझोर कर रख दिया। “जेबीकेएसएस आर्मी” नामक ट्विटर हैंडल से मंगलवार को एक व्यंग्यात्मक पोस्ट में लिखा गया, “रांची में चलती हैं हाइटेक बसें“, और इसके साथ कुछ टूटी-फूटी, खस्ताहाल बसों की तस्वीरें भी साझा की गईं।

इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।

परिवहन मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जवाब देते हुए लिखा,

“आपको साधुवाद। सभी साथियों को बताना चाहता हूं कि यह सभी विषय मेरे संज्ञान में हैं और इस व्यवस्था को ठीक करने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। बहुत जल्द पूरे राज्य की परिवहन व्यवस्था का कायाकल्प होगा।”

मंत्री ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर राज्य की परिवहन सेवा को देश के अग्रणी राज्यों की सूची में लाना सरकार का लक्ष्य है, और इस दिशा में कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।

सोशल मीडिया पर जनता की आवाज बनी मजबूरी

जेबीकेएसएस आर्मी द्वारा डाले गए ट्वीट के माध्यम से रांची में चल रही बदहाल बसों की तस्वीरों ने व्यवस्था पर कटाक्ष किया, लेकिन यही व्यंग्य राज्य की परिवहन व्यवस्था को सुधारने का एक मौका बन गया। समाजसेवी मिथुन कुमार और चंदन सिंह सहित अन्य लोगों ने भी इस मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचते हुए परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित, टिकाऊ और यात्रियों के लिए सुविधाजनक बनाए जाने की मांग की।

जनता की ओर से आए तीखे सवाल और परिवहन मंत्री की त्वरित प्रतिक्रिया इस बात का संकेत देती है कि झारखंड की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में आगामी दिनों में बड़े बदलाव संभव हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *