Congress

झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राजभवन तक किया विरोध मार्च

झारखण्ड

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में मोदी सरकार की विफलताओं, मंहगाई, बेरोजगारी व अडाणी के पक्ष में भाजपा की मोदी सरकार की घोर पूंजीवाद नीति के खिलाफ आयोजित “चले राजभवन” एक विशाल विरोध मार्च कार्यक्रम किया गया.

बापू वाटिका से शुरू हुआ कार्यक्रम

रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका से राजभवन तक धनबाद जिला सहित राज्य के सभी जिलों से भारी संख्या में हजारों हजार की संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों ने मार्च करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख व अन्य हुए शामिल

उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सुबोधकांत सहाय, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, एआईसीसी सदस्य, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह सहित प्रदेश एवं सभी जिलों के सैकड़ों नेता उपस्थित थे.

मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल : राजेश ठाकुर

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी मोर्चे पर विफल रही है, केन्द्र सरकार सिर्फ और सिर्फ चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने में अपनी सहभागिता व संलिप्तता निभाते हुए सरकारी संपत्तियों को अडाणी समूह में जबरन निवेश कराने का काम कर रही है.

महंगाई और बेरोजगारी पर मोदी सरकार लापरवाह व मूकदर्शक

आगे उन्होंने कहा कि देश में लोग आर्थिक संकटों से जूझ रही है, महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है इसके बावजूद केंद्र की मोदी सरकार लापरवाह व मूकदर्शक बनी हुई है, जनता केन्द्र सरकार की चाल, चेहरा और चरित्र को समझ चुकी है. देश में क्रोमी केपिटलिज्म के कारण अमीरों की अमीरी बढ़ रही है जबकि गरीबों की स्थिति दयनीय व बदतर होती जा रही है.

महंगाई से जनता की कमर तोड़ी

 मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित खाद्य सामग्रियों के मूल्यों में बेहताशा वृद्धि कर लोगों को कमर तोड़ने का काम किया है. मोदी सरकार देश में लगातार सरकारी तंत्रों, एजेंसियों एव पैसों का दुरुपयोग कर रही है, कांगेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है, उन्होंने धनबाद जिला से भारी संख्या में पहुंचे कांग्रेसजनों के प्रति आभार प्रकट किया.

इनकी रही उपस्थिति

कार्यक्रम में एआईसीसी सदस्य, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सह झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह,एआईसीसी सदस्य विजय कुमार सिंह, एआईसीसी सदस्य मदन महतो, एआईसीसी सदस्य सुल्तान अहमद, प्रदेश डेलिगेट शमशेर आलम, प्रदेश डेलिगेट रविन्द्र वर्मा, प्रदेश डेलिगेट मनोज यादव, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, नवनीत नीरज, मनोज सिंह, रमेश जिंदल, दिनेश सिंह, योगेन्द्र सिंह, पप्पू पासवान, मनोज हाडी, इम्तियाज़ अली, डीएन यादव, अजय कुमार रत्नेश यादव, बलराम महतो सहित धनबाद जिला से लगभग 500 की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *