![](https://www.joharlive.com/wp-content/uploads/2025/01/BG-2025-01-30T105110.407.png)
Palamu : झारखंड से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तरफ जाने वाले रास्तों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. महाकुंभ में हुई घटना और अत्यधिक भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश की पुलिस ने झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया है. इस दौरान कुंभ के तरफ जाने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखने को कहा गया है.
मालूम हो कि पलामू प्रमंडल उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और मिर्जापुर से सटा हुआ है. बिहार के औरंगाबाद और गया से सटा हुआ है. झारखंड, बंगाल और छत्तीसगढ़ के लाखों श्रद्धालु इसी रास्ते से प्रयागराज महाकुंभ की तरफ जा रहे हैं.
बता दें कि पलामू रेंज के गढ़वा से उत्तर प्रदेश के इलाके में श्रद्धालु दाखिल होते हैं. जबकि पलामू के हरिहरगंज, हुसैनाबाद और औरंगाबाद से श्रद्धालु जीटी रोड पर जाते हैं. जीटी रोड सीधे प्रयागराज जाती है. प्रयागराज में भगदड़ के बाद से ही प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सड़कों पर निगरानी और बढ़ा दी गई है. झारखंड के इलाके से उत्तर प्रदेश में दाखिल होने वाले सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं. झारखंड से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे हैं. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेन भी भरी हुई जा रही है. रेलवे स्टेशनों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु रेलवे स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं.