Ranchi : शिकोकाई कराटे इंटरनेशनल इंडिया के द्वारा 1 से 4 अगस्त तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में शिकोकाई झारखंड के राज्य प्रतिनिधि सह वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के अधिकृत कोच हेजाज असदक के अगुवाई में हिस्सा लेने के लिए गई झारखंड के खिलाड़ियों ने आज कैडेट वर्ग कुमिते प्रतिस्पर्धा में दो पदक जीतने में कामयाब रहे.
40 किग्र भार वर्ग में रिया कुमारी ने रजत पदक तथा 52 किग्रा भार वर्ग में अरिशाल मानसिंह ने कांस्य पदक जीता. कल सबजूनियर वर्ग में झारखंड के 25 खिलाड़ी भाग लेंगे. झारखंड टीम से कुल 35 खिलाड़ी खिलाड़ी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे हैं. टीम मैनेजर सचिन कुमार को बनाया गया है.