खूंटी : मोंटफोर्ट इंडोर स्टेडियम,मायलापोर, चेन्नई (तमिलनाडु) में 20 अक्टूबर को आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय ओकीनावाकेन कप प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने 21 पदक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया.
काता इवेंट में अभिराज, मंटू कुमार और बसंत सोय (खूंटी) तीनों ने अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक, मनस्वी कुमारी, रॉयल सिंह, आदित्य प्रजापति और सूर्या बारला (खूंटी) सभी ने अपने-अपने वर्ग में रजत पदक और इप्सा मुंडा, पूनम सोनी (खूंटी) और लकी दास (सरायकेला) ने कांस्य पदक प्राप्त किए.
कुमते इवेंट में मंटू कुमार (खूंटी) ने स्वर्ण पदक, हेमंत धान, सूर्य बरला और बसंत सोए (खूंटी) ने रजत पदक, अभिराज, पूनम सोनी, मनस्वी कुमारी, राहुल भेंगरा, आदित्य प्रजापति, शिवा बैठा और शंकर खलखो ने कांस्य पदक प्राप्त किया. यह जानकारी पुरूष दल प्रबंधक मनोज कुमार महतो और महिला दल प्रबंधक मधुमाला कुमारी ने दी. खिलाड़ियों के पदक प्राप्त करने पर गोजो रियू ओकिनावाकेन कराटे डो क्योकाई झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई रोहित राज और तकनीकी निदेशक सेंसई विजय कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी.