
राँची : राँची, झारखण्ड झारखण्ड के खिलाडियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है . झारखण्ड के निम्नलिखित पुरूष और महिला खिलाडी फिलिपींस में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय कैंप और चयन ट्रायल में भाग लेंगे.

चयनित पुरूष खिलाडी :-
1. सुनिल बाहादुर
2. दिनेश कुमार 3. आलोक लकडा 4. प्रिंस कुमार महतो 5. मो० वसीम
6. अभिषेक लकडा
चयनित महिला खिलाडी

1. रूपा रानी तिर्की 2. लवली चौबे
3. रेशमा कुमारी 4. कविता कुमारी
5. बसंती कुमारी
इन खिलाडियों का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 26/03/2025 से राँची में शुरू होगा . इसके बाद वे 3 अप्रैल 2025 को दिल्ली के लिए रवाना होगें, जहाँ वे 13 अप्रैल 2025 तक कैंप और अतिंम चयन ट्रायल में हिस्सा लेगें .
अंतिम रूप से चयनित भारतीय टीम 24 अप्रैल 2025 को फिलिपींस के लिए प्रस्थान करेगीं, जहाँ वे एशियन चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे .
उनके चयन पर झारखण्ड बॉलिंग संघ के अध्यक्ष आर०के० आनन्द, पूर्व भारतीय प्रशिक्षक श्री मधुकांत पाठक, श्री शेखर बोस, श्री शिवेन्द्रनाथ दुबे, श्री एस०के० पाण्डे, श्री सी०डी० सिंह, श्री अनिल कुमार जयसवाल, श्री आशिष कुमार, शशांक भूषण सिंह, रितेश झा, ने खिलाड़ियों को बधाई दी है.