रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को उड़ीसा के राज्यपाल बनाए जाने पर झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री दास को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रवक्ता संजय सर्राफ एवं कार्यसमिति सदस्य नीरज भट्ट, संजीव दत्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि झारखंड के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है. श्री दास ने झारखंड मे अपने दायित्व को बेखूबी से निभाया तथा अब उनका अनुभव का लाभ उड़ीसा की जनता एवं सरकार को मिलेगा. वे झारखंड में एक अच्छे प्रशासक के रूप में रहे एवं उन्होंने सदैव जनता के प्रति काफी सेवा किया, झारखंड एवं उड़ीसा की संस्कृति एक है, एवं दोनों भरपूर खनिज संपदा भरा हुआ राज्य है. श्री दास उड़ीसा के संवैधानिक पद राज्यपाल का दायित्व निभाते हुए सरकार के साथ मिलकर उड़ीसा की नई ऊंचाईयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे.