
झारखण्ड ने जीते 9 गोल्ड, 18 सिल्वर, 11 ब्रोज़
बिलासपुर: बिलासपुर, छत्तीसगढ़ मे आयोजित फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता मे झारखण्ड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुये 9 गोल्ड, 18 सिल्वर, 11 ब्रोज़ कुल 38 मेडल जीत लिए. इस प्रतियोगिता मे भारत के विभिन्न राज्यों के तक़रीबन 700 चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
प्रतियोगिता मे झारखण्ड के 33 सदस्यों वाले दल ने भाग लिया है, आज इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पऱ विधायक श्री सुशांत शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों को पदक प्रदान किये :-
पदक विजेता खिलाड़ी
गीता खलखो -2 गोल्ड
आस्था उरांव – 1 गोल्ड 1 सिल्वर 1ब्रोज़
शिवम उरांव – 1 गोल्ड 1 सिल्वर 1ब्रोज़
सोनाली कुमारी – 1 गोल्ड 1 सिल्वर
श्रेया कुमारी – 1 गोल्ड 1 सिल्वर
एल प्लेटोदीप सिंह – 1 गोल्ड
निशांत तिर्की -1 गोल्ड
आकाश उरांव – 1सिल्वर 1 ब्रोज़
चन्दन कुमार -1 सिल्वर 1 ब्रोज़
प्रिया गारी -1 सिल्वर 1 ब्रोज़
अविनाश गंझु -1 सिल्वर 1 ब्रोज़
ललन यादव- 2 सिल्वर
तनु कुमारी- 1 सिल्वर
बासुदेव टोप्पो- 1 सिल्वर
सोनी मिंज- 1सिल्वर
संजना कुमारी- 1 सिल्वर
जेठू गंझु- 1 सिल्वर
भाषकर ठाकुर- 1 सिल्वर
राकेश टोप्पो -1 सिल्वर
बबली कच्छप – 1सिल्वर
सुनीता गारी – 2 ब्रोज़
वर्षा रानी – 1 ब्रोज़
मनीष मुंडा- 1 ब्रोज़
पिंटू महतो – 1 ब्रोज़
मीनू मुंडा -गोल्ड
झारखण्ड के खिलाड़ियों की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा (राज्य सभा सांसद )सहित
डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ अंशु साहू.चंचल भट्टाचार्य, कुमुद प्रसाद साहू,उदय साहू,प्रियदर्शी अमर,शैलेन्द्र कुमार, डॉ उदीप लाल,मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुन्जय कुमार राय, शिवेंद्र दुबे आदि ने बधाईया दी है.