झारखंड: होली के मौके पर गिरिडीह में दो पक्ष भिड़े, पथराव और आगजनी; दुकानों और कार-बाइक में लगाई आग

यूटिलिटी

गिरिडीहः झारखंड में गिरिडीह. जिले के घोडथम्भा में दो पक्षों के बीच रात में पथराव की घटना घटी है. इस दौरान आगजनी भी की गई है. जहां कुछ दुकानों के अलावा कार और बाइक को आग के हवाले कर दिया.

घटना की सूचना मिलने पर एसपी डॉ विमल कुमार, एएसपी, एसडीपीओ सदर खोरीमहुवा, डीएसपी और खोरीमहुआ के एसडीपीओ, एसडीएम और डीडीसी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

होली जुलूस निकालने के दौरान हिंसक झड़प

बताया गया है कि जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के घोड़थंबा में होली के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान पथराव और आगजनी की घटना के बाद फुटपाथ में संचालित कई दुकान और बाजार में खड़े चार पहिया वाहन और लगभग आधा दर्जन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया .

चंद मिनटों में बिगड़ी बात, पथराव और आगजनी

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार होली का जुलूस घोड़थंबा पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग परंपरागत वाद्य यंत्र को बजाते हुए पहुंचे थे, जिसे लेकर दूसरे पक्ष की ओर से विरोध किया गया. यहीं से बात बढ़ने लगी. हालांकि इस दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी उपद्रवदियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. कई दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया. कई बाइक और कार को भी आग के हवाले कर दिया गया.

पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा

वही घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और उपद्रवियों को खदेड़ दिया और स्थिति को नियंत्रण में किया. घटना के बाद यहां एसपी, डीडीसी, एएसपी अभियान सूरजीत कुमार, डीएसपी और एसडीपीओ के अलावा कई इंस्पेक्टर, धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, कई थाने के प्रभारी और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. वहीं पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

शांति भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा-एसपी

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. इस हिंसक घटना में लगभग एक घंटे तक दोनों पक्ष आपस में भिड़े रहे. फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है और पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन की ओर से काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में किया जा सका. इस दौरान एसपी ने कहा कि किसी भी सूरत में शांति भंग करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा स्थिति पूरी तरीके से नियंत्रण में है. उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *