रांची : झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन खेलो के विकास के लिए कृतसंकल्पीत है इसके तहत इसकी पिछले दिनों आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया था की देहरादून में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में जो भी खेल शामिल होंगे उन्हें झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन मान्यता प्राप्त खेलो की केटेगरी के तहत मान्यता देगी.
इसकी जानकारी देते हुए जेओए के महासचिव डॉ मधुकांत पाठक ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में गैर मान्यता प्राप्त खेलो को भी नेशनल गेम्स में जगह दी जा रही है और इसके तहत उनकी प्रतिस्पर्धा आयोजित हो रही है. अतः झारखण्ड ओलम्पिक एसोसिएशन उन सभी गैर मान्यता प्राप्त खेलो के विकास के लिए उन्हें मान्यता देगी जो आगामी 38वें नेशनल गेम्स में शमील किये जायेंगे. यह मान्यता रिकॉगनाइज केटेगरी के तहत बगैर वोटिंग के अधिकार के होंगी.
उन्होंने बताया की इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा और अपने सभी संबंधित कागजात जमा करने होंगे. झारखण्ड में एक से अधिक संघ होने की स्थिति में उन्हें आपस में समझौता करना होगा. उन्होंने बताया की गोवा नेशनल गेम्स में आयोजित किये गए विभिन्न खेल भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.