झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारी नेमरा पहुँचे, स्वर्गीय शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि

रांची : झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल आज नेमरा पहुँचा, जहाँ उन्होंने झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता “स्वर्गीय शिबू सोरेन जी” के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक ने किया। उनके साथ शिवेंद्र दुबे (कोषाध्यक्ष, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन), एस. के. पांडे (सचिव, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन), राजेंद्र प्रसाद (सचिव, झारखंड नेटबॉल एसोसिएशन), संजय झा (सचिव, झारखंड कायकिंग एसोसिएशन) और प्रभाकर वर्मा (सचिव, रांची जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन) उपस्थित थे।
प्रतिनिधिमंडल ने शिबू सोरेन जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड की पहचान और अस्तित्व के लिए जो संघर्ष किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। सभी सदस्यों ने उनके सपनों का झारखंड गढ़ने के संकल्प के साथ उन्हें नमन किया।
