झारखंड ओलंपिक संघ के जॉइंट सेक्रेटरी वेदांत कौस्तव ने दिया इस्तीफा
Ranchi : झारखंड ओलंपिक संघ के एसोसिएट जॉइंट सेक्रेटरी वेदांत कौस्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को उन्होंने संघ के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपकर तत्काल प्रभाव से पद छोड़ने की घोषणा की।
वेदांत ने अपने पत्र में लिखा कि गहन विचार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है और यह पद छोड़ने का सही समय है। हालांकि, वे इस पद से हट रहे हैं, लेकिन खेल और खिलाड़ियों के कल्याण के लिए उनकी प्रतिबद्धता बरकरार रहेगी। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी खिलाड़ियों, संस्थानों और समाज के साथ मिलकर झारखंड में खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहेंगे।

