Jharkhand Naxalite : झारखंड में नक्सली संगठन माओवादियों ने 12 से 21 फरवरी तक 10 दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाने की घोषणा की है. यह विरोध झारखंड को माओवादी मुक्त करने के नाम पर कार्रवाई को लेकर है. इस संबंध में गुरुवार को नक्सलियों के बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता बादल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है.
केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश के खिलाफ है प्रतिरोध दिवस
Jharkhand Naxalite : विज्ञप्ति में कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य की हेमंत सरकार के निर्देश पर झारखंड को माओवादियों से मुक्त कराने के बहाने पुलिस द्वारा अभूतपूर्व बर्बर पुलिस हमले और आदिवासी मूलनिवासियों पर अघोषित युद्ध के खिलाफ 12 से 21 फरवरी तक 10 एक दिवसीय प्रतिरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.
पारसनाथ में गैर जैनियों पर प्रतिबंध लगाने की योजना एक साजिश
कहा गया है कि पारसनाथ को जैनियों का तीर्थ स्थल घोषित कर पूरे पारसनाथ के चारों ओर क्षेत्र में कब्जा करने के लिये उसके अंदर मुर्गा- बकरा आदि की बलि देने पर प्रतिबंध लगाने, गैर जैनियों को घुसने पर प्रतिबंध लगाने की योजना एक साजिश के तहत सदियों हजारों वर्षों से वास करते आ रहे आदिवासियों को खदेड़ने और कॉर्पोरेट घरानों को कब्जा दिलाने की सुनियोजित योजना का ही अभिन्न हिस्सा है.
प्रवक्ता बादल ने लोगों से की अपील
Jharkhand Naxalite : प्रवक्ता बादल ने लोगों से अपील की है कि कोल्हान के आदिवासी मूलनिवासियों पर बर्बर पुलिस हमले और असंवैधानिक अन्यायपूर्ण युद्ध के खिलाफ एकजुट होकर स्पेशल एरिया कमेटी द्वारा आहूत इस प्रतिरोध दिवस को सफल बनायें.