रांची : सिकंदराबाद में चल रही राष्ट्रीय बेंचप्रेस प्रतियोगिता में बुधवार को झारखंड के खिलाड़ियों ने और चार मेडल जीते. पहले दिन सात मेडल झारखंड के खाते में आए थे. बुधवार को विनोद पात्रा तथा अभिषेक सिंह ने अपने-अपने ईवेंट में स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा सोनू शर्मा तथा हरदीप सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया. एक दिन पहले रांची के इंद्रजीत सिंह को बेस्ट लिफ्टर ऑफ इंडिया की ट्रॉफी प्रदान की गयी थी.