रांची : कर्नाटक में पांच जुलाई से चल रही नेशनल कैडेट जूडो चैंपियनशिप 2023 में झारखंड को रविवार को एक रजत पदक मिला. इस प्रतियोगिता में 81 किग्रा वर्ग में मानस ने फाइनल बाउट में राजस्थान के प्लेयर को हरा कर यह मेडल जीता. इससे पूर्व उसने हरियाणा, मणिपुर और दिल्ली के प्लेयर को परास्त कर फाइनल का सफर तय किया था. प्रतियोगिता का समापन 10 जुलाई को होगा.
प्रदर्शन पर केएन त्रिपाठी व परीक्षित तिवारी ने दी शुभकामनाएं
मानस के प्रदर्शन पर झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी एवं महासचिव परीक्षित तिवारी ने शुभकामनाएं दी हैं. उम्मीद जताते कहा कि इससे भविष्य में झारखंड के लिए दूसरे और भी बच्चे पदक लाने के लिए प्रोत्साहित होंगे.
निरंतर प्रयासों से प्लेयर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे
परीक्षित तिवारी के मुताबिक झारखण्ड जूडो संघ के निरंतर प्रयासों से झारखंड के प्लेयर नेशनल लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य को मेडल दिलवा रहे हैं. आने वाले समय में संघ अपने प्रयासों से देश को झारखंड राज्य से ओलंपिक लेवल में पदक दिलाने दिलाने की लिए प्रयासरत है.