झारखंड में पहली बार ‘प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैम्प फुटबॉल प्रतियोगिता’ का आयोजन, शिक्षा मंत्री करेंगे उद्घाटन
रांची, 24 जुलाई 2025: झारखंड राज्य में पहली बार कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के लिए ‘प्रथम राज्य स्तरीय लिटिल चैम्प फुटबॉल प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता बीआईटी मेसरा स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के फुटबॉल ग्राउंड में होगी, जिसका भव्य उद्घाटन 25 जुलाई को झारखंड सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन द्वारा किया जाएगा।
इस अनूठी प्रतियोगिता में राज्य के सभी 24 जिलों से चयनित कुल 576 खिलाड़ी (288 बालक एवं 288 बालिकाएं) भाग लेंगे। यह पहल झारखंड के ग्रामीण सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभाशाली बच्चों को प्रारंभिक स्तर पर खेल के प्रति प्रशिक्षित करने और उन्हें भविष्य का पेशेवर खिलाड़ी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उत्साह और उल्लास से भरा रहा पंजीकरण का क्षण
संध्या 8 बजे तक सभी जिलों से आए खिलाड़ियों का पंजीकरण कार्य पूर्ण किया गया। प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी अपने-अपने विद्यालय की 12 सदस्यीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो प्रखंड और जिला स्तर पर विजेता बनकर यहां पहुंचे हैं।
खिलाड़ियों का हुआ आत्मीय स्वागत
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन ए. सोरेंग ने सभी प्रतिभागियों का किट बैग देकर स्वागत किया। नन्हें खिलाड़ियों की आंखों में जीत का जोश और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। उनका उत्साह और ऊर्जा पंजीकरण स्थल पर देखने लायक थी।
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
श्री सोरेंग ने बताया कि यह प्रतियोगिता विशेष रूप से ग्रामीण पृष्ठभूमि के सरकारी विद्यालयों के छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। इससे ऐसे बच्चों को कम उम्र से ही निखारा जा सकेगा और वे आगे चलकर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
