रांची : झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन (JFA) और एसोसिएशन फॉर सोशल एंड ह्यूमन अवेयरनेस (आशा) के सहयोग और प्रयासों से झारखंड की 22 बालिकाओं ने अंडर-17 जूनियर गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप 2024-25 में तेलंगाना में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया.
झारखंड की जूनियर गर्ल्स फुटबॉल टीम ने अपने पहले मैच में 3 अगस्त 2024 को बिहार को 3 गोल से हराकर शानदार शुरुआत की. इसके बाद 5 अगस्त 2024 को दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश को 25-0 के बड़े अंतर से हराया. 7 अगस्त 2024 को तीसरे मैच में आंध्र प्रदेश को 3 गोल से हराकर टीम ने अपनी विजयी यात्रा को जारी रखा.
सेमीफाइनल मैच में 10 अगस्त 2024 को झारखंड की टीम ने तमिलनाडु को 1 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. 20 अगस्त 2024 को हुए फाइनल मैच में झारखंड का मुकाबला मणिपुर से हुआ, जहां टीम ने कड़ी मेहनत की, लेकिन 2 गोल से पराजित होकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया.
इन युवा खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय यात्रा ने झारखंड को गर्व का अहसास कराया है. यह सफलता JFA, और आशा के निरंतर समर्थन और इन खिलाड़ियों की मेहनत और संकल्प का परिणाम है. झारखंड की ये बेटियां आने वाले समय में राज्य की अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा बनेंगी.