खेलरांची

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने झारखंड जूनियर चॉकबॉल टीम रवाना

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में होगा 16वां राष्ट्रीय जूनियर चॉकबॉल टूर्नामेंट

रांची : झारखंड राज्य की जूनियर बालक चॉकबॉल टीम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली 16वीं राष्ट्रीय जूनियर बालक/बालिका चॉकबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज रांची रेलवे स्टेशन से रवाना हो गई। यह प्रतियोगिता 26 से 28 सितंबर, 2025 तक एसेंट इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल, आनंदपुरम में आयोजित की जाएगी।
बरौनी-पोदनूर स्पेशल ट्रेन से हुई टीम की रवानाी
टीम को रांची रेलवे स्टेशन से बरौनी-पोदनूर स्पेशल ट्रेन द्वारा रवाना किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों के परिजनों, प्रशिक्षकों और खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिला।

टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

टीम का नेतृत्व आयुष टोप्पो (कप्तान) कर रहे हैं। उनके साथ टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
इमैनुएल तिर्की, अनीश तिर्की, सुमन साहिल लकड़ा, हिमांशु उरांव, रोशन भगत, निखिल कुमार, नमन उरांव, सुभाष उरांव, रोहित तिर्की, प्रिंस साहू और लक्की उरांव।
टीम के कोच शुभम उरांव हैं, जो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

स्कूल प्रबंधन और संघ ने दी शुभकामनाएं

टीम के रवाना होने से पूर्व ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल, लोहरदगा के चेयरमैन श्री प्रवीण कुमार सिंह, प्रिंसिपल एस.के. झा, और शारीरिक शिक्षक सुजाऊदीन राजा ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

वहीं, झारखंड राज्य चॉकबॉल संघ के महासचिव ब्रजेश गुप्ता भी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि “झारखंड की यह युवा टीम निश्चित ही प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करेगी।”

उम्मीदों के साथ विदा हुए खिलाड़ी

खिलाड़ियों के चेहरों पर जहां राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का उत्साह साफ झलक रहा था, वहीं माता-पिता और प्रशिक्षकों की आंखों में गर्व और शुभकामनाओं का भाव था। टीम अब विशाखापत्तनम पहुंचकर प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *