झारखंड जीत कूने दो मार्शल आर्ट्स की बेल्ट सेरेमनी सम्पन्न
रांची, 29 सितंबर। झारखंड जीत कूने दो मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में आज निफ्ट परिसर में जीत कूने दो बेल्ट सेरेमनी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 75 बच्चों को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच श्री चंचल भट्टाचार्य थे। साथ ही जिमखाना के खेल इंचार्ज श्री सिद्धांत सिंह तथा संयुक्त सचिव श्री तौहीद आलम भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस मौके पर जीत कूने दो के कोच सिफू बिश्वजीत कर्मकार ने कहा कि लगातार कठिन परिश्रम और समर्पण से जीत कूने दो की एक सशक्त टीम तैयार की गई है, जो आने वाले समय में न केवल झारखंड, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करेगी।
कार्यक्रम में बच्चों और अभिभावकों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। आयोजन समिति ने इसे सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी प्रशिक्षकों और सहयोगियों का आभार प्रकट किया।
