मैं नहीं हजारीबाग की जनता लड़ रही चुनाव : अजमेरा

यूटिलिटी

हजारीबाग : निर्दलीय प्रत्याशी हर्ष अजमेरा ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में चुनावी चुनौतियों और जनता के प्रति प्रतिबद्धता पर विस्तार से चर्चा की. हर्ष अजमेरा ने कहा कि मैं ना पहले झुका हूं और ना कभी भविष्य में झुकूंगा. मेरे खिलाफ चाहे जितने भी षड्यंत्र हों, चाहे कितने भी हथकंडे अपनाए जाएं लेकिन मैं अपनी दृढ़ता के साथ इस चुनाव में डटा रहूंगा.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनका खड़ा होना उनकी व्यक्तिगत इच्छा या स्वार्थ नहीं है, बल्कि यह हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र की जनता की भावना और समर्थन का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल मेरा नहीं है, बल्कि हजारीबाग के युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं का है. अजमेरा ने उन तमाम प्रयासों का जिक्र भी किया, जो उन्हें चुनाव से बाहर करने के लिए किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कुछ लोग मुझे बैठाने के लिए तरह-तरह के उपायों का सहारा ले रहे हैं. मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि मैं किसी से सेटिंग करके चुनाव लड़ रहा हूं. मैं इन सभी आरोपों को खारिज करता हूं.

उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन अफवाहों पर ध्यान न दें और पूरे उत्साह के साथ अपने अधिकारों के लिए इस चुनाव में खड़े रहें. साथ ही कहा कि इस चुनाव में उनकी पहचान छड़ी चुनाव चिन्ह है, जो जनता का सहारा बनकर हर वक्त उनके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे चुनाव के दिन क्रमांक संख्या 23 पर बटन दबाकर उन्हें आशीर्वाद दें और इस संघर्ष में उनका साथ दें. हर्ष अजमेरा ने अपने संकल्प को स्पष्ट करते हुए कहा, हम हजारीबाग को ऐसा स्थान बनाना चाहते हैं, जहां हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों और लोग गर्व के साथ यहां का नाम लें. हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि एक स्थायी बदलाव लाना है. हजारीबाग के हर व्यक्ति के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के पर्याप्त अवसर हों, यही हमारा संकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *