झारखंड इंटर स्कूल और कॉलेज कराटे चैंपियनशिप 22 मार्च से रांची में आयोजन कमेटी गठित

यूटिलिटी

Ranchi : सिकोकई कराटे इंटरनेशनल झारखंड एवं इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) के संयुक्त तत्वावधान में इमा कप झारखंड इंटर स्कूल और कॉलेज कराटे चैंपियनशिप का आयोजन रांची के संत जोसेफ क्लब में 22 मार्च से किया गया है. प्रतियोगिता की मेजबानी रांची के संत जोसेफ क्लब के द्वारा कि जा रही है.

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बहु बाजार बसर टोली स्थित इमा कराटे स्टूडियो में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के ट्राईबल एंड माइनॉरिटी डेवलपमेंट कमिश्न के चेरमैन सह ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव शिहान सुनील किस्पोट्टा की अध्यक्षता में बैठक कर आयोजन कमेटी का गठन किया गया. कमेटी में आयोजन निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा आयोजन अध्यक्ष – अनिल किस्पोट्टा

आयोजन उपाध्यक्ष – मोहिनी रितिक टोप्पो, राकेश तिर्की

आयोजन सचिव – उमाशंकर महतो, पीटर कच्छप, कुन्दन उरांव

आयोजन संयुक्त सचिव –  रवि कुमार सिंह, स्वस्तिक तरफदार, कुमार अभिषेक,

सदस्य सुदेश कुमार महतो, देवंती कुमारी, एनी कोनगाड़ी, अक्षय कुमार महतो, आरती टोप्पो, दीपशिखा तिग्गा, रितिका तिग्गा, दीपा विनीता लिंडा, प्रतिभा तिग्गा, आयुष सांगा शामिल हैंl

शिहान सुनील किस्पोट्टा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि रांची को झारखंड इंटर स्कूल और कॉलेज कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है रांची पूरी तरह से इसके आयोजन के लिए तैयार है. आयोजन कमेटी का गठन कर दिया गया है. इस चैंपियनशिप को हम बेहतर तरीके से रांची में आयोजित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता में कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त किसी भी शैली के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.चैंपियनशिप की अधिक जानकारी 98351 65518 पर ली जा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *