रांची : झारखंड हाई कोर्ट के नये भवन के उद्घाटन का शुक्रवार को एक वर्ष पूरा हो गया. पिछले साल आज ही के दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाई कोर्ट के नये भवन का उद्घाटन किया था. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाई कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र मौजूद थे.
उद्घाटन के बाद हाई कोर्ट का नया भवन राज्य को समर्पित कर दिया गया था. हाई कोर्ट के नये भवन में अधिवक्ता 12 जून को शिफ्ट हुए थे और इसी दिन पहली बार न्यायिक कार्य भी शुरू हुआ था. हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन 12 जून को एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें हाई कोर्ट के सभी पूर्व चीफ जस्टिस को आमंत्रित करने की तैयारी है. लगभग 600 करोड़ की लागत से बना झारखंड हाई कोर्ट का नया कैंपस सुप्रीम कोर्ट से करीब तीन गुना बड़ा है.