जामताड़ा

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने माताओं और बहनों के बीच साड़ियां एवं मिठाई बांटकर मनाई दिवाली

जामताड़ा, 19 अक्टूबर । झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने दीपावली के पावन अवसर पर रविवार को जामताड़ा के चंद्रढीपा में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वहां बड़ी संख्या में जुटीं माताओं–बहनों के बीच साड़ी एवं मिठाईयों का वितरण किया।

डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा, ” मेरी यही कामना है कि दीपावली हर घर में खुशियां लेकर आए। सभी लोग नए वस्त्र पहनें, मिठाई बांटें, पटाखे फोड़ें और इस पर्व को बिना किसी भेदभाव के मिल-जुलकर मनाएं। यही असली भारत की तस्वीर है।” उन्होंने कहा कि त्योहार किसी एक धर्म का नहीं, बल्कि मानवता का उत्सव होते हैं और हमें ऐसे मौकों पर समाज में प्रेम, एकता और समानता का संदेश फैलाना चाहिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश करते हैं, उन्हें समाज से जवाब मिलना चाहिए और वह जवाब है एकता और भाईचारा। दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा की हर घर में खुशहाली लाना ही मेरा संकल्प है। इसलिए हर साल चंद्रढीपा आता हूं। यहां के लोगों का स्नेह ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। यह इलाका मेरे दिल के बहुत करीब है। आदिवासी और मूलवासी समाज ने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया है, जिनका हमेशा ऋणी रहूंगा।

इरफान अंसारी ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की यह सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों की सरकार है। 20 वर्षों का जो दर्द जनता ने झेला था, उससे अब मुक्ति मिल रही है। विकास का लाभ सीधे गांव-गांव तक पहुंच रहा है।

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों, महिला समूह की सदस्यों, महिलाओं, बुजुर्ग माताओं समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *