![](https://scontent.frdp1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/476386087_501115743025244_7456608921596832138_n.jpg?_nc_cat=110&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=X09b6_9ScZwQ7kNvgHDPA_8&_nc_oc=AdicxX6vGu5JMQOdv2nns8bXWBDyPVONU4fMyew1raGN6uyq9e1jzlKEZ_maLDZzq8eI6L77j0NkjzzGv1N5siYU&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.frdp1-1.fna&_nc_gid=AR2i1MHsu_vYsM4Hr2k2a9f&oh=00_AYAWbPLeM0aBUlRx0xzaklnhMoOjIcGqxBQhaICRJbiTog&oe=67AFD2C1)
रांची : कानपुर के ग्रीन पार्क में चल रहे सीके नायडू अंडर- 23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत झारखंड की टीम उत्तर प्रदेश के खिलाफ मजबूत स्थिति की ओर अग्रसर है. चार दिवसीय क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने चार विकेट पर 324 रन बना लिए थे.
आर्यन हुड्डा ने 161 रन बनाकर अपने टीम को मजबूती प्रदान की . उसने कुल 23 चौके लगाए. रोबिन मिंज भी 35 रन बनाकर नाबाद रहे. हुड्डा के अलावा सत्य सेतु ने भी छह चौके की मदद से 76 रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने में मदद की. उसने कुल छह चौके लगाए. आर्यन और सत्य सेतु ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 178 रनों की साझेदारी निभाई. रजनदीप सिंह ने दो छक्के व चार चौके की मदद से 33 रन बनाए.