संचिता को रजत एवं श्रेया और प्रगति को कांस्य
Ranchi : गत 5 से 7 अक्टूबर तक रानी लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संसथान, ग्वालियर में संपन्न हुई 30वीं जूनियर नेशनल थांग-ता चैंपियनशिप में झारखण्ड के तीन खिलाडियों को पदक जितने में सफलता मिली है. थांग-ता फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में झारखण्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए झारखण्ड थांग-ता संघ द्वारा 14 सदस्यीय दल भेजी गई थी, जिसमें 60 किलो भार वर्ग की फुनाबाअमा स्पर्धा में संचिता मुख़र्जी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तमिलनाडु, तेलंगाना तथा दिल्ली के खिलाडियों को पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई परन्तु अपने फाइनल स्पर्धा में असम की खिलाडी से कुछ अंकों से पिछड़ गई और उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
इसके अलावा 44 किलो भार वर्ग की फुनाबा अनिषुबा स्पर्धा में श्रेया प्रसाद रजक को कांस्य पदक प्राप्त हुआ जबकि थांग-हाइबा में प्रगति प्रिया ने दो तलवार के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए थांग-ता की एकल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया. ये तीनों ही महिला खिलाडी धनबाद की रहने वाली है. झारखण्ड थांग-ता संघ के अध्यक्ष रंजीत केशरी तथा सचिव मनोज शर्मा ने सफल खिलाडियों के साथ-साथ झारखण्ड थांग-ता टीम के कोच कृष्णा कुमार शाव, ममता कुमारी पांडेय तथा सोनामोती कुमारी को बधाई दी है.