Ranchi : गत 4 जनवरी से हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में संपन्न हुई तीन दिवसीय 30वीं राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में झारखंड से 9 सदस्यीय दल ने भाग लिया जिसमें 5 खिलाडियों को पदक जीतने में सफलता प्राप्त हुई.
प्रतियोगिता के दौरान पुरुषों के फूनाबा अनिशुबा स्पर्धा के 70 किलो भार वर्ग में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सौरभ भारती ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया जबकि इसी स्पर्धा के 50 किलो भार वर्ग में शिव कुमार महतो को कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
इसके अलावा फूनाबा अमा स्पर्धा के ओपन वेट में संदीप कुमार पासवान तथा 50 किलो भार वर्ग में राज कुमार किस्कू ने रजत पदक जीता. महिलाओं के 60 किलो भार वर्ग में उन्नती प्रिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. टीम का नेतृत्व झारखंड थांग-ता संघ के चीफ कोच सह अध्यक्ष रंजीत केशरी कर रहे थे.