झारखण्ड तलवारबाजी टीम पटना रवाना 

यूटिलिटी

Ranchi : बिहार के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम में बिहार फेंसिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 32 वां जूनियर नेशनल चैंपियनशीप के लिए झारखंड टीम में 18 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने झारखण्ड तलवारबाजी टीम रांची से 30 नवंबर को बिहार के लिए रवाना होगी.

जो 1-5 दिसंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को झारखंड तलवारबाजी संघ ने जूनियर बालक बालिका का चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें जेएफए के कोषाध्यक्ष करमवीर उरांव, मुख्य कोच रामाशीष सिंह, रवि रंजन और अभिजीत के देखरेख में चयन प्रक्रिया बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में संपन्न हुआ था.

 *झारखंड टीम को रांची स्टेशन से राज्य संघ के महासचिव जय कुमार सिन्हा एवं संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजेश मोहन ठाकुर ने अभिभावक के भूमिका को निभाते हुए झारखंड टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित रहने और ठंड से बचने के लिए कहा राज्य संघ के चेयरमैन राजीव कुमार बिट्टू एवं अध्यक्ष अर्चित आनंद ने भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड टीम में 18 खिलाड़ियो 8 बालिकाएं भी शामिल है  और सभी प्रतिभाशाली हैं, टीम के कोच मोतीलाल और मैनेजर भवेश सिंह होंगे .

शुभकामनाएं देने वालों में  उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, आशुतोष, कुलवंत सिंह, संयुक्त सचिव रामाशीष सिंह, रवि रंजन मुख्य रूप से शामिल हैं.

फेंसिंग के विभिन्न इवेंट में चयनित खिलाड़ी

 फॉयल बॉयज में अनमोल उरांव, सुशील कुमार, आकाश प्रमाणिक, सौरभ कुमार, ईपी बॉयज में शौर्य राज, आदित्य शर्मा, देवव्रत कौशिक, शुभम गाड़ी, सायबर बॉयज आदित्य राज, अमन उरांव, प्रेम कुमार , सुमित कुमार, बालिका इप्पी में जिया आनंद, खुशी कुमारी, शुक्ला मेहता, अनोखी कुमारी, सायबर बालिका में हंसिका कुमारी और सुनैना हांसदा शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *