Jaganath mahto

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर शोक की लहर, सीएम ने कहा- अपूरणीय क्षति

झारखण्ड राँची

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के चेन्नई में इलाज के दौरान गुरुवार सुबह निधन पर झारखंड में शोक की लहर है. जगरनाथ महतो के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपूरणीय क्षति बताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि हमारे टाइगर जगरनाथ दा नहीं रहे .आज झारखंड ने अपना एक महान आंदोलनकारी, जुझारू, कर्मठ और जनप्रिय नेता खो दिया.

स्पीकर व पूर्व सीएम रघुवर दास ने भी जताया शोक

वहीं दूसरी ओर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने जगरनाथ महतो के निधन पर दुख प्रकट किया है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के आकस्मिक निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी शोक प्रकट किया

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी जगरनाथ महतो के निधन पर दुख जताया है. कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. उल्लेखनीय है कि डुमरी से विधायक जगरनाथ महतो बीते 14 मार्च की तबीयत बिगड़ गयी थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें चेन्नई रेफर कर दिया गया था.

दो दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा

रांची : राज्य सरकार ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व उत्पाद विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो के निधन पर दो दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. जगरनाथ महतो के सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक मनाया जाएगा. गुरुवार से शुक्रवार तक राजकीय शोक होगा.

किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह नहीं होगा

इस दौरान सभी भवनों जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाते हैं, वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह नहीं होगा. इसके साथ राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि छह अप्रैल को राज्य के सभी कार्यालय बंद रहेंगे. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से यह अधिसूचना ज्वाइंट सेक्रेटरी अखिलेश कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से जारी की गयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *