कोयंबटूर रवाना हुई झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम
रांची : झारखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ी इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 में हिस्सा लेने के लिए कोयंबटूर रवाना हुए। रवाना होने से पहले रांची रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग परिवर्तन फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों का फूल-मालाओं और उपहारों के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और सम्मानित भी किया गया।
झारखंड के पांच खिलाड़ी हुए चयनित
राज्य से चयनित खिलाड़ियों में जामताड़ा के मदसर खान, रामगढ़ के दीपक कुमार यादव, बोकारो के राजेश कुमार, साजिद अंसारी और हजारीबाग के जतिन कुमार शामिल हैं। फाउंडेशन की ओर से खिलाड़ियों के लिए दिव्यांग पास भी बनवाया गया है।
विदाई समारोह में अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लहू बोलेगा संगठन के नदीम खान मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथियों में युवा समाजसेवी समंद्र लाल उर्फ युवराज, विशेष शिक्षक पावेल कुमार, मोहम्मद साजिद, सरफराज, रंजीत कुमार, इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास, साजिद उमर, मोहम्मद नवाब, इक़बाल खान, सबरे आलम, अदनान शमीम और साजिद अनवर शामिल थे।
फाउंडेशन के निदेशक मो. अतहर अली भी इस मौके पर उपस्थित रहे।
5 से 7 सितंबर तक होगा टूर्नामेंट
मुख्य अतिथि नदीम खान ने कहा कि झारखंड के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों का इस प्रतियोगिता में चयन होना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। इंडियन पारा क्रिकेट प्रीमियर लीग कप 2025 का आयोजन 5 से 7 सितंबर तक तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित 22 यार्ड सर्णपति मैदान में होगा।
