jharkhand weather forecast

झारखंड में हीट वेव का खतरा, लगातार बढ़ रहा तापमान, रहें अलर्ट  

झारखण्ड

रांची : झारखंड के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. दोपहर में अब बाहर निकलना मुश्किल होने लगा है. तेज धूप और बढ़ती गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ाने लगी है. कई जिलों में अब हीट वेव के हालात उत्पन्न हो रहे हैं. स्कूल से छुट्टी के बाद दोपहर को घर वापस लौटना अब बच्चों के लिए भी मुश्किल होने लगा है.

सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक भारी गर्मी

सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक गर्मी और चिलचिलाती धूप अब लोगों को परेशान करने लगी है. अगले दो से चार दिनों में झारखंड का तापमान चार से पांच डिग्री बढ़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अभी गर्मी से किसी तरह की राहत नहीं मिलेगी.

40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि अगले तीन से चार दिनों में ही रांची का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. अभी रांची का तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. जमशेदपुर में अभी तापमान में और बढ़त होने की संभावना है. इस वक्त यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेसि के आसपास है.

13 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रहने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा है कि अभी तापमान में बढ़त जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. अगले कुछ दिनों तक तापमान लगातार बढ़ने का अनुमान है. इससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

पलामू जिले में स्कूलों के समय में बदलाव के निर्देश

पलामू जिले में बढ़ती गर्मी को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर निर्देश जारी किया है. जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालय के कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक की कक्षाएं सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक ही संचालित की जाएंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *