रांची

मुख्यमंत्री, जज और शीर्ष अधिकारियों के नाम पर ठगी करने वाला शातिर अपराधी वांछित, रांची पुलिस ने घोषित किया इनाम

रांची, 26 जुलाई । झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री, जज और अन्य उच्च अधिकारियों के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी रंजन कुमार मिश्रा पर रांची पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत सूचना दें।

पुलिस के अनुसार, आरोपी रंजन कुमार मिश्रा पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के परसुडीह का निवासी है। उसके खिलाफ झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में कुल 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी

रांची पुलिस ने कहा है कि रंजन मिश्रा की लोकेशन या उसके छिपने के ठिकाने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के मोबाइल नंबर 9431706136 या एटीएस अधीक्षक (एसपी) के नंबर 9771438670 पर संपर्क किया जा सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पहले भी कर चुका है हाई-प्रोफाइल ठगी

रंजन मिश्रा की ठगी की शैली बेहद शातिराना रही है। वर्ष 2018 में उसने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा बताकर तत्कालीन सांसद अर्जुन मुंडा से 40 लाख रुपये की ठगी की थी। वहीं, वर्ष 2020 में उसने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के नाम पर राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर राजमणि को ठगने का प्रयास किया था।

इस मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने उसे 30 जुलाई 2020 को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया था। जेल में लंबी अवधि तक रहने के बाद वह वर्ष 2023 में रिहा हुआ। रिहाई के बाद भी वह ठगी की कोशिशों में सक्रिय रहा और रांची में एक जज के नाम पर ठगी करने का प्रयास किया, जिस पर गोंदा थाना में मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *