झारखंड मंत्रिपरिषद की अहम बैठक 16 अक्टूबर को, CM हेमंत सोरेन करेंगे अध्यक्षता
Ranchi : झारखंड सरकार की राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक 16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिए जाएंगे। सभी विभागों को बैठक की तैयारी के लिए निर्देश दिए गए हैं।
