रांची : कांग्रेस के झारखंड प्रदेश कार्यालय में कर्नाटक चुनाव में जीत के बाद जश्न का माहौल है. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. साथ ही जमकर पटाखे फोड़े. ढोल-नगाड़ों की थाप पर नेता और कार्यकर्ता नाच रहे थे. इस दौरान पार्टी कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता बजरंगबली का मुखौटा और गदा भी लिए हुए थे.
आनेवाले चुनाव के लिए सुखद संदेश
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि बड़बोलेपन के कारण भाजपा का हाल आने वाले दिनों में और बुरा होने वाला है. यह कर्नाटक की जनता की जीत है. यह परिणाम आनेवाले चुनाव के लिए सुखद संदेश है. अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में कांग्रेस परचम लहरायेगी.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2023/05/Ranchi-Congress1-1024x484.jpg)
भाजपा के हर हथकंडों को तार- तार कर दिया : आलमगीर
पार्टी विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा के हर हथकंडों को हमलोगों ने तार-तार कर दिया है. भाजपा ने जाति- धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने की जो साजिश रची थी, वह सब कुछ धरा रह गया. क्योंकि, जनता अब इनके छलावे में नहीं आने वाली.
आने वाले दिनों में अन्य राज्यों के चुनाव में भी यही परिणाम देखने को मिलेगा. इस दौरान रमा खलखो, सुंदरी तिर्की, राजीव रंजन प्रसाद सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.