रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की 60वीं वार्षिक आमसभा अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैंबर भवन में 150 सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें देवघर, जामताडा, गिरिडीह, रामगढ, पाकुड, साहेबगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स, सम्बद्ध संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ-साथ जिले के व्यवसायी-उद्यमी एवं प्रोफेशनल्स उपस्थित थे. इस अवसर पर महासचिव परेश गट्टानी ने चेंबर के इस सत्र की वार्षिक गतिविधियों को सभा के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया. कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने चैंबर के सत्र 2023-24 के बैलेंस शीट और आय-व्यय की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया जिसे सभा में उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया. आमसभा द्वारा सर्वसम्मति से चैंबर के ऑडिटर की नियुक्ति की गई. इस दौरान मेसर्स जेएन अग्रवाल एंड कंपनी को पुनः एक वर्ष के लिए चैंबर का ऑडिटर नियुक्त किया गया.
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत को धन्यवाद दिया. यह कहा कि अपने दो वर्षों के कार्यकाल में हमने सरकार और ब्यूरोक्रेट्स के बीच फेडरेशन के प्रति एक सकारात्मक मोमेंटम बनाया है, जिसके सार्थक परिणाम आये हैं. लगभग एक वर्ष से कृषि उपज विधेयक पारित होने के बाद भी अब तक इस गजट का प्रभावी नहीं होना, हमारे इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है. वर्तमान सत्र में स्टार्टअप कॉन्कलेव के वृहद् आयोजन के माध्यम से हमने राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम को प्रभावी बनाने तथा राज्य में होर्टिकल्चर, फ्लोरिकल्चर को प्रोत्साहन देने की दिशा में सफल कोशिश की है. न्यूनतम मजदूरी की दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए विभाग द्वारा कमिटी का गठन कराकर निरंतर बैठकें की जा रही हैं. नीति निर्माण निर्णयों में स्टेकहोल्डर्स की सहभागिता हो, यह सुनिश्चित कराने का हमने भरपूर प्रयास किया है. हमारे निरंतर प्रयासों से झारखण्ड में भवन नियमितीकरण योजना जल्द ही प्रभावी की जायेगी. खासमहल भूमि को फ्रीहोल्ड करने, अभ्रक व आयरन-ओर की खदानों को चालू करने, विद्युत व्यवस्था का निजीकरण करने तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के उद्देश्य से ट्राइबल बिजनेस डेवलपमेंट एवं एमएसएमई ट्राइबल वूमन एंटरप्रिन्योर को बढावा देने तथा व्यापार उद्योग की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु राज्य में आयोग का गठन हो, इस हेतु सरकार से सकारात्मक वार्ता जारी है. चैंबर भवन के सौंदर्यीकरण, काली मंदिर चौक का नवीनीकरण का कार्य प्रगति पर है. सरकार के स्तर से होनेवाले कुछ कार्य पाइपलाइन में हैं. उन्होंने वर्षभर चैंबर को सहयोग करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, वित मंत्री डॉ0 रामेष्वर उरांव, विभागीय सचिव, समस्त कैबिनेट मंत्रिमंडल, जिला प्रषासन और प्रेस व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को धन्यवाद दिया.
सभा में उपस्थित सदस्यों ने चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री के लगातार दो वर्षो के अध्यक्षीय कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनका अभिवादन किया और इस सत्र के दौरान चैंबर के द्वारा संपन्न कार्यों की सराहना की. चुनाव पदाधिकारी ललित केडिया और अंचल किंगर ने संयुक्त रूप से चुनावी प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए सभी सदस्यों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में अपेक्षित सहयोग की अपील की. यह भी अवगत कराया कि गुरूनानक स्कूल में रविवार को सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के उपरांत मतों की गिनती और परिणाम की घोषणा की जायेगी. साथ ही उन्होंने पांच प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के निर्विरोध चयन की भी घोषणा की जिनमें प्रदीप अग्रवाल (कोयलांचल), नीतिन प्रकाश (कोल्हान), संजय अग्रवाल (संताल परगना), अमित साहू (नॉर्थ छोटानागपुर) और रमेश कुमार (साउथ छोटानागपुर) शामिल हैं. यह अवगत कराया कि केवल पलामू प्रमंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. चैंबर के संविधान में संसोधन के लिए सदस्यों द्वारा प्रेषित किये गये कुछ प्रस्तावों को भी महासचिव परेश गट्टानी ने प्रस्तुत किया जिसे आगामी सत्र के कार्यकारिणी समिति के विचार के लिए निर्गत करने का निर्णय लिया गया.
आमसभा में बतौर मुख्य अतिथि माननीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने चैंबर अध्यक्ष के दो वर्षों के कार्यकाल की प्रशंसा की और चैंबर के सभी सुझावों पर वर्षभर सहयोग का भरोसा दिलाया.
आमसभा में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, अमित साहू, नितीन प्रकाश, अमित महेष्वरी, पूर्व अध्यक्ष के.के पोद्दार, आरके सरावगी, महेश पोद्दार, बिकास सिंह, सज्जन सराफ, अरूण बुधिया, मनोज नरेडी, रंजीत टिबडेवाल, धीरज तनेजा, प्रवीण जैन छाबडा, पवन शर्मा, सदस्य आलोक मल्लिक, आरके चौधरी, साकेत मोदी, काषी कनोई, एनके पाटोदिया, पूनम आनंद, रांची ब्रोकर एसोसियेषन, योगेंद्र पोद्दार, संदीप नागपाल समेत सैकडों सदस्य उपस्थित थे.