Chambar

झारखंड चैंबर ने केन्द्रीय बजट को बताया- राहत देने वाला है

राँची

रांची : वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज संसद में प्रस्तुत आम बजट का प्रसारण देखने-सुनने की व्यवस्था चैंबर भवन में की गई थी. इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापारियों ने उपस्थित हो, बजट प्रसारण देखा. आम बजट पर व्यापार व उद्योग जगत ने दी प्रतिक्रिया …

बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, हाउसिंग पर विशेष फोकस : किशोर मंत्री, अध्यक्ष

हर वर्ग को राहत देनेवाला बजट है. बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, हाउसिंग पर विशेष फोकस किया गया है. इन सभी सेक्टर्स में खर्च करने से यह तय है कि बाजार में नकदी की उपलब्धता रहेगी और इससे एमएसएमई सेक्टर को बढावा मिलेगा. हमें खुशी है कि हमारे कई सुझावों को बजट में प्राथमिकता दी गई है. महामारी से प्रभावित एमएसएमई को राहत दिये जाने की घोषणा स्वागतयोग्य है. व्यक्तिगत कर में सरकार ने नौकरीपेशा वर्ग को बडी राहत दी है.

वेतनभोगी स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढाया जाना स्वागतयोग्य : डॉ अभिषेक रामाधीन, महासचिव

बजट में सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर, हाउसिंग और टैक्स रिफॉर्म्स के जरिए अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने पर है. बजट के माध्यम से टैक्स रिफॉर्म्स किया जाना और वेतनभोगी लोगों के स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढाया जाना स्वागतयोग्य है. हेल्थकेयर सेक्टर्स में अनुदान बढाये जाने की उम्मीद थी, जिसपर ध्यान नहीं दिया गया है. कोई नया टैक्स न लगाकर इंडस्ट्री को राहत, 157 नये नर्सिंग कॉलेज की स्थापना, युवा उद्यमियों के कृषि स्टार्टप्स को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष की स्थापना, सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स में राहत, आदिवासी वर्ग के विकास पर जोर स्वागतयोग्य है.

हर सेक्टर के विकास पर ध्यान : आदित्य मल्होत्रा, उपाध्यक्ष

उदारवादी बजट है, जिसमें हर सेक्टर के विकास पर ध्यान दिया गया है. बजट में रिसर्च को लेकर हर जगह अनुदान दिया गया है, रिसर्व बेस्ड एक्टिविटी होने से हम अग्रणी होंगे और अन्य देशों को अपनी टेक्नोलॉजी बेंच पायेंगे. बजट में हमारी कई मांगों को प्राथमिकता मिली है जिस क्रम में सनराइज सेक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ध्यान दिया जाना स्वागतयोग्य है. इन्कम टैक्स में रियायत की मांग पर भी सरकार ने उदारता दिखाई है.

समावेशी बजट, सबके लिए कुछ न कुछ : अमित शर्मा, उपाध्यक्ष

यह एक समावेशी बजट है जिसमें एससी, एसटी, महिलाओं व बजुर्गों के लिए कुछ न कुछ जरूर है. मध्यमवर्ग को आयकर में राहत दी गई है. टैक्स स्लैब में बदलाव से करोडों वेतनभोगियों को फायदा मिलेगा. बजट में सरकार ने स्वास्थ्य से लेकर आवास तक कई योजनाओं में बडे स्तर पर खर्च की तैयारी की है.

सरकार ने सभी वर्ग का ध्यान रखा : रोहित पोद्दार, सह सचिव

संतुलित बजट है. सरकार ने सभी वर्ग का ध्यान रखा है. कृषि क्षेत्र से जुडे स्टार्टअप्स को प्राथमिकता देना स्वागतयोग्य है. टैक्स लिमिट बढने से मध्यम वर्ग को फायदा पहुंचेगा. डिजिटल इंफ्रा के साथ एमएसएमई के लिए भी बजट में कई सौगात हैं.

टूरिज्म सेक्टर का डेवलपमेंट होगा : शैलेश अग्रवाल, सह सचिव

क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए देश में 50 नये एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही पीपीपी मोड पर पर्यटन स्थलों के विकास से टूरिज्म सेक्टर का डेवलपमेंट होगा. हम चाहेंगे कि इस योजना के तहत झारखण्ड में भी 3-4 जिलों में एयरपोर्ट की स्थापना हो. टूरिज्म सेक्टर में फंड एलोकेट करने से इस क्षेत्र में डेवलपमेंट होगा तथा इससे यूथ को रोजगार का अवसर मिलेगा.

राहत देनेवाला बजट : सुनील केडिया, कोषाध्यक्ष

विकासोन्मुखी बजट है. तीन वर्षों से कोविड की त्रासदी झेल रहे समाज को वित्त मंत्री ने बहुत राहत देनेवाला बजट पेश किया है. लोगों के पॉकेट में 2 लाख बिना टैक्स वाला पैसा दिया गया है जिससे वे ज्यादा खर्च कर सकने की योग्यता रखेंगे. युवा, मध्यम व वरिष्ठ नागरिकों का ख्याल भी रखा गया है.

महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा स्वागतयोग्य : ज्योति कुमार, प्रवक्ता

सराहनीय बजट है. महिला सशक्तीकरण के लिए महिला सम्मान बचत पत्र की घोषणा स्वागतयोग्य है. सोना महंगा करना सकारात्मक है, ताकि हम सोना नहीं खरीदकर गोल्ड सोवरेन में निवेश करें और ज्यादा ब्याज बनायें. महिला एमएसएमई उद्यमियों के लिए 1 फीसदी ऋण में छूट अच्छी सीढी है.

टैक्स स्लैब में परिवर्तन स्वागतयोग्य : विवेक अग्रवाल, उप समिति चेयरमैन

वर्ष 2014 के बाद टैक्स स्लैब में परिवर्तन किया जाना स्वागतयोग्य है. इससे लोगों की अर्निंग कैपेसिटी बढेगी तथा वे अधिक खर्च कर पायेंगे. महंगाई के दौर में यह अच्छा कदम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *