रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा वर्तमान सत्र में गठित उप समितियों के सभी चेयरमेन की संयुक्त बैठक आज चैंबर भवन में संपन्न हुई. बैठक में स्टेकहोल्डर्स की समस्याओं और इसके समाधान हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गयी.
समस्याओं के निपटारे में सकारात्मक भूमिका निभायें : किशोर मंत्री
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने उप समितियों के चेयरमैन से अपील की कि राज्यस्तर पर अपने कार्य को विस्तार दें और समस्याओं के निपटारे में सकारात्मक भूमिका निभायें. वार्ता के क्रम में उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करनेवाले उप समितियों के चेयरमैन को प्रोत्साहित करते हुए अन्य से भी डे टू डे एक्टिविटी में संलग्न रहने की सलाह दी. यह भी अवगत कराया कि भवन नियमितीकरण योजना के प्रारूप को जल्द प्रभावी किया जा सके, इस दिशा में हमारा प्रयास जारी है जिसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे.
चैंबर उपाध्यक्ष व अमित शर्मा ने की अपील- समस्याओं पर पैनी नजर रखें
चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और अमित शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी उप समिति के चेयरमैन से व्यवसाय जगत की समस्याओं पर पैनी नजर बनाये रखने की अपील की और कहा कि उप समिति चेयरमेन जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ समन्वय बनाकर हर जिले के व्यवसायिक समस्याओं को एकत्रित करें और त्वरित कार्रवाई भी सुनिश्चित करें.
उपसमितियों के चेयरमैन ने भविष्य में की जानेवाली कार्ययोजना बतायी
बैठक के दौरान उप समितियों के चेयरमैन द्वारा अपनी उप समिति द्वारा भविष्य में की जानेवाली कार्ययोजना से अवगत कराते हुए कई सुझाव भी दिये गये जिसके तहत उप समितियों को और भी सशक्त करने पर सहमति बनी.
इन मुद्दों पर बनी सहमति
राजधानी रांची की ट्रॉफिक व्यवस्था में सुधार, बंद पडे माईंस को खोलने की आवश्यकता, नयी फिल्म नीति में फेडरेशन का प्रतिनिधित्व, रांची नगर निगम द्वारा पूर्व में शुरू किये गये राहगीरी डे को फेडरेशन द्वारा पुनः चालू करने, हेवी माइनिंग मशीनरी वाहनों की समस्याओं के समाधान के साथ ही आगामी दो माह के अंदर मेम्बर्स डायरेक्टरी के प्रकाशन की कार्ययोजना को गति देने की सहमति बनायी गयी.
महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए वर्कशॉप
चर्चाओं के क्रम में महिला उद्यमियों के प्रोत्साहन हेतु स्किल डेवलपमेंट पर वर्कशॉप, वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के संयुक्त तत्वावधान में फेडरेशन द्वारा फैशन डिजाइनिंग के छात्रों के बीच ऑनलाइन ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम और एमएसएमई से जुडी महिला उद्यमियों के लिए वर्कशॉप कराने की बात कही गयी. यह कहा गया कि सिडबी द्वारा सप्ताह में दो दिन चैंबर भवन में लगाये जानेवाले हेल्पडेस्क का लाभ महिला उद्यमियों को मिलेगा.
मेगा ट्रेड फेयर में सहभागिता की अपील
इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में व्यापार जगत से सहभागिता की अपील करते हुए सह सचिव रोहित पोद्दार और शैलेष अग्रवाल ने संयुक्त रूप से अवगत कराया कि कोविड के प्रतिबंधों के कारण वर्ष 2020 के बाद इस वर्ष ट्रेड फेयर का आयोजन वृहद् स्तर पर किया जा रहा है. बाजार टांड में आवंटित दुकानों के किराया विवाद के समाधान के साथ ही ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया के सरलीकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने अग्रतर जानकारी से भी अवगत कराया गया.
प्रमुख ट्रेक्सटाइल इंडस्ट्री के उद्यमियों के साथ बैठक का निर्णय
टेक्सटाइल इंडस्ट्री की एन्सिलरी इकाइयों की स्थापना के साथ ही राज्य में इससे जुडी नई इकाइयों की स्थापना हेतु चैंबर द्वारा सभी प्रमुख ट्रेक्सटाइल इंडस्ट्री के उद्यमियों के साथ बैठक का भी निर्णय लिया गया. व्यापार जगत की समस्याओं के त्वरित समाधान में उप समितियों चेयरमेन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए प्रवक्ता ज्योति कुमारी ने सभी उप समिति के चेयरमेन के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें इसी प्रकार निरंतर कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया.
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन, सह सचिव रोहित पोद्दार, शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील केडिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, कार्यकारिणी सदस्य परेश गट्टानी, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, प्रवक्ता ज्योति कुमारी, उप समिति चेयरमैन अविराज अग्रवाल, प्रमोद सारस्वत, सुबोध चौधरी, जसविंदर सिंह, संदीप नागपाल, किशन अग्रवाल, अनिश सिंह, अभिषेक नेमानी, श्रवण राजगढिया, तुलसी पटेल, आस्था किरण, आनंद जालान, अमित किशोर, विनय छापडिया, सुबोध जयसवाल, संतोष अग्रवाल, मुकेश पांडे, ओपी लाल, शषांक भारद्वाज, राजीव चौधरी, रौनक टेकरिवाल, विजय शंकर, रमेंद्र कुमार उपस्थित थे.