Home

वियतनाम दौरे से लौटा झारखंड चैंबर प्रतिनिधिमंडल, व्यापारिक संबंधों को बताया ऐतिहासिक पहल

रांची, 30 जून 2025: वियतनाम के व्यवसायिक दौरे पर गया फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) का 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची लौटा। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार और प्रवीण जैन छाबड़ा ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए इस दौरे को झारखंड के उद्योग-व्यापार के लिए मील का पत्थर बताया।

पूर्व अध्यक्षों ने कहा कि इस तरह के अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक संवाद से राज्य को निवेश और निर्यात के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि झारखंड चैंबर की यह पहल राज्य की आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देने में मददगार साबित होगी।

चैम्बर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि वियतनाम के साथ भविष्य में व्यापारिक रिश्ते और मजबूत होंगे। दौरे के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने निर्यात की संभावनाओं, स्थानीय उद्योगों के अवसरों और औद्योगिक साझेदारी के विविध पहलुओं पर गंभीर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि वियतनाम में मौजूद कारोबारी संभावनाओं का लाभ झारखंड के उद्यमी उठा सकते हैं।

सह सचिव नवजोत अलंग ने कहा कि इस यात्रा से झारखंड और वियतनाम के बीच औद्योगिक और निवेश सहयोग की नींव पड़ी है, जिससे स्थानीय उद्यमियों को बहुपक्षीय लाभ मिलेगा। वहीं, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने इंचैम हनोई के साथ हुए एमओयू को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यकारिणी सदस्य रोहित पोद्दार और शैलेश अग्रवाल ने कहा कि यह पहल झारखंड के उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। वियतनाम में संभावित क्षेत्रों की समीक्षा की गई है और जल्द ही राज्य के उद्यमियों को इससे अवगत कराया जाएगा।

इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक आर. आर. मौर्य, तेजविंदर सिंह, और चैंबर प्रवक्ता सुनिल सरावगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

प्रतिनिधिमंडल में चैंबर पदाधिकारियों के साथ-साथ कई वरिष्ठ सदस्य शामिल थे, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए इस दौरे को राज्य के कारोबारी जगत के लिए एक नई शुरुआत बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *